नामांकन पखवारा में 524 बच्चों का हुआ नामांकन

सहरसा। शिक्षा विभाग द्वारा अन्य प्रदेशों से आए परिवार से जुड़े बच्चों को प्राथमिक व मध्य विद्यालय मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 05:04 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:51 AM (IST)
नामांकन पखवारा में 524 बच्चों का हुआ नामांकन
नामांकन पखवारा में 524 बच्चों का हुआ नामांकन

सहरसा। शिक्षा विभाग द्वारा अन्य प्रदेशों से आए परिवार से जुड़े बच्चों को प्राथमिक व मध्य विद्यालय में नामांकन पखवारा कार्यक्रम के तहत तीन दिनों में 524 बच्चों का दाखिला हुआ है।

इस अभियान के प्रभारी आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि नामांकन के साथ एनआइसी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर मेघासॉफ्ट में बच्चों की इंट्री की जाती है। ऐसे बच्चे जो बैंक अकाउंट नंबर आधारकार्ड तत्काल नहीं उपलब्ध करा रहे हैं उनकी इंट्री एक सप्ताह के अंदर की जाएगी। एक जुलाई को 159, दो जुलाई को ढाई सौ एवं 3 जुलाई को 115 बच्चों का नामांकन हुआ है। मध्य विद्यालय ओड़िया रमौती संकुल संसाधन केंद्र केंद्र अंतर्गत विद्यालय में 34 मध्य विद्यालय, नवहट्टा में 41 मध्य विद्यालय, केदलीपट्टी में 55 मध्य विद्यालय, एकाढ़ सीआरसी में 74 मध्य विद्यालय, भकुआ सीआरसी में 15 उर्दू मध्य विद्यालय, मंझौल सीआरसी में 11 मध्य विद्यालय, शाहपुर सीआरसी में 79 मध्य विद्यालय, पुरुषोत्तमपुर सीआरसी में 58 मध्य विद्यालय, सत्तौर में 43 मध्य विद्यालय, पड़ताहा सीआरसी में 78 एवं मध्य विद्यालय भेलाही सीआरसी में 36 बच्चों का नामांकन किया गया है।

chat bot
आपका साथी