बाबा गौरीशंकर स्थान से कांवरिया का जत्था मुंगेर घाट के लिए रवाना

सहरसा। बिहरा पंचायत स्थित बाबा गौरी शंकर स्थान परिसर से रविवार को 251 कांवरियों का जत्था मुंगेर घाट के लिए रवाना हुआ। कांवरियों का यह जत्था सावन की पहली सोमवारी पर बाबा गौरीशंकर को जलाभिषेक करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:46 PM (IST)
बाबा गौरीशंकर स्थान से कांवरिया
का जत्था मुंगेर घाट के लिए रवाना
बाबा गौरीशंकर स्थान से कांवरिया का जत्था मुंगेर घाट के लिए रवाना

सहरसा। बिहरा पंचायत स्थित बाबा गौरी शंकर स्थान परिसर से रविवार को 251 कांवरियों का जत्था मुंगेर घाट के लिए रवाना हुआ। कांवरियों का यह जत्था सावन की पहली सोमवारी पर बाबा गौरीशंकर को जलाभिषेक करेगा।

इस बाबत गौरीशंकर स्थान के महंत कन्हैया दास जी महाराज ने बताया कि 251 कांवरिया का जत्था बाइक से मुंगेर घाट के लिए रवाना हुआ है। कांवरिया का जत्था मुंगेर घाट से गंगाजल भर सावन के पहले सोमवारी को अर्धनारीश्वर के रुप में बिहरा स्थित गौरीशंकर स्थान में विराजमान स्वयं अंकुरित देवों के देव महादेव को जलाभिषेक करेंगे। गाजे-बाजे के साथ कांवरिया का जत्था गौरीशंकर स्थान पहुंचा। जहां सबों ने सर्वप्रथम भोले बाबा की पूजा अर्चना की तथा मुंगेर घाट जाने के लिए बाबा से अनुमति मांगी। इस दौरान भोले बाबा के जयकारों से इलाका गुंजायमान रहा। सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला - पुरुष और बच्चे कांवरिया जत्था को विदा करने गौरीशंकर स्थान पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी