माई लव, माई लाइफ.. जो मुझे कभी नहीं मिल सकती..

सहरसा। शहर के पूरब बाजार रोड में एमएलटी कॉलेज के समीप एक दुकान में कार्यरत कर्मी ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:06 PM (IST)
माई लव, माई लाइफ.. जो मुझे कभी नहीं मिल सकती..
माई लव, माई लाइफ.. जो मुझे कभी नहीं मिल सकती..

सहरसा। शहर के पूरब बाजार रोड में एमएलटी कॉलेज के समीप एक दुकान में कार्यरत कर्मी ने दूसरे मंजिल पर बने गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसमें उसने दुकानदार से प्रताड़ना की बात लिखी है और किसी का प्यार नहीं मिलने की। लिखा है- माई लव, माई लाइफ.. जो मुझे कभी नहीं मिल सकती..। इस आधार पर छानबीन की जा रही है।

दुकानदार नीतीश चौधरी ने बताया कि सौरबाजार के वार्ड नंबर चार निवासी नरेश साह का पुत्र दिलखुश कुमार (18) गत नवंबर माह से उनके यहां कार्य करता था। मंगलवार की सुबह काम पर आने के बाद गोदाम में सामान लेने के लिए चला गया। गोदाम से करीब बीस मिनट तक नहीं आने के बाद पहली मंजिल पर खोजा तो नहीं मिला। इसके बाद दूसरी मंजिल स्थित गोदाम में जाकर देखा तो वह फंदे से टंगा हुआ था। इसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष आरके सिंह की मौजूदगी में युवक को फंदे से खोलकर नीचे लाया गया। उसकी मौत हो चुकी थी। उसने परदे के कपड़े व रस्सी के सहारे फांसी लगा ली थी। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट मिला है जिस आधार पर भी छानबीन की जा रही है।

----

मैं भी इज्जत व पैसा कमाना चाहता था

मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरा सपना था कि मैं भी नाम कमाउं, पैसा कमाएं, इज्जत कमाएं, पर यह दुनिया जीने नहीं देती। यह दुकानदार ही परेशान करते रहता है। मैं टूट गया हूं। मैंने तो जिदगी में एक लड़की से प्यार किया था। सुसाइट नोट में इसके बाद लड़की का नाम लिखकर अंग्रेजी में लिखा है कि माई लव माई लाइफ..। युवक ने सुसाइट नोट के नीचे अपना नाम अंग्रेजी में लिखा है। एसडीपीओ ने बताया कि सुसाइड नोट की भी छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी