खुले में शौच पर राशन, पेंशन होगा बंद

सहरसा। प्रखंड के विभिन्न शौच मुक्त वार्ड के लोग अगर खुले में शौच करेंगे तो उनसे शौचालय हेतु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 07:04 PM (IST)
खुले में शौच पर राशन, पेंशन होगा बंद
खुले में शौच पर राशन, पेंशन होगा बंद

सहरसा। प्रखंड के विभिन्न शौच मुक्त वार्ड के लोग अगर खुले में शौच करेंगे तो उनसे शौचालय हेतु दी गई प्रोत्साहन राशि की वसूली की जाएगी। यही नहीं राशन व पेंशन योजना से भी नाम कट जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने घोषणा किया है कि जो भी पंचायत या वार्ड ओडीएफ हुआ है उन पंचायतों में खुले में शौच करते हुए पकड़े जाने पर 500 रुपये का जुर्माना भी चुकाना होगा। जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत प्रखंड को दो अक्टूबर तक पूर्ण रूप से खुले में शौचमुक्त घोषित करना है। जिसको लेकर शनिवार को बीडीओ ने बताया प्रखंड के घोरदौर, महारस, रसलपुर के सभी वार्डों को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा यदि क्षेत्र के अंदर कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करते मिलेंगे तो 500 रुपये तक जुर्माना वसूल किया जाएगा। इस तरह की हिदायत को लेकर दीवार लेखन किया गया है। ताकि लोग जागरूक हो सके और खुले में शौच नहीं करें।

chat bot
आपका साथी