नामांकन के अंतिम दिन कई प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

सहरसा। तीसरे चरण में सात नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव हेतु नाम निर्देशन दाखिल करने के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 07:01 PM (IST)
नामांकन के अंतिम दिन कई प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
नामांकन के अंतिम दिन कई प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

सहरसा। तीसरे चरण में सात नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव हेतु नाम निर्देशन दाखिल करने के अंतिम दिन जहां कई प्रत्याशियों ने दुबारा नामांकन किया। वहीं सोनवर्षा, सहरसा और महिषी विधानसभा क्षेत्र के कई प्रत्याशियों ने समाहरणालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। 74 सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर राजेन्द्र दास के समक्ष द प्लूरल्स पार्टी के अमीर राम, जविपा के प्रांजल रंजन कुमार उर्फ दिलखुश पासवान, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के पृथ्वीचंद्र शर्मा, एनसीपी के पवन पासवान, संयुक्त विकास पार्टी के भूमि पासवान निर्दलीय रमेश शर्मा, मंजय कुमार ने नामांकन का पर्चा भरा। 75 सहरसा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीओ शंभूनाथ झा के समक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधानचंद्र झा, जविपा के अमरकांत वत्स उर्फ सोहन झा, लोकजन पार्टी सेक्यूलर के कमलदेव शर्मा, द प्लूरल्स पार्टी के राजेश कुमार झा के अलावा निर्दलीय पूर्व सांसद लवली आनंद की पुत्री सुरभि आनंद, सियाराम पासवान, अमित कुमार और वीरेंद्र पोद्दार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र से संयुक्त विकास पार्टी के रविन्द्र किस्कू, निर्दलीय राकेश मिश्रा, भासपा के राजीव कुमार यादव व निर्दलीय रामाशंकर सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल को नामांकन का पर्चा समर्पित किया। नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। निर्धारित समय के बाद एक महिला सहरसा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए पहुंची थी जिसे समझा-बुझाकर वापस कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी