पचास हजार से अधिक राशि लेकर चलने पर देना होगा पर्याप्त सबूत

सहरसा। मंगलवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था पदाधिकारी के नेतृत्व में कई जगहों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:00 PM (IST)
पचास हजार से अधिक राशि लेकर
चलने पर देना होगा पर्याप्त सबूत
पचास हजार से अधिक राशि लेकर चलने पर देना होगा पर्याप्त सबूत

सहरसा। मंगलवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था पदाधिकारी के नेतृत्व में कई जगहों पर सघन वाहन चेकिग की गई तथा बगैर कागजात, मास्क तथा हेलमेट पहनकर नहीं चलने वाले से जुर्माना वसूली की गई।

विधि-व्यवस्था पदाधिकारी अनि उदय कुमार सिंह, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मो शाहनवाज ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मधेपुरा जिला सीमा क्षेत्र के कहरा मोड़. सौरबाजार थाना सीमा क्षेत्र के कपसिया, शितलपट्टी सीमा, बिसनपूर हाट चौक पर वाहन जांच की। दंडाधिकारी मो शाहनवाज ने कहा कि 50 हजार से अधिक नकद लेकर चलने वालों को नगद राशि के सत्यापन के लिए सक्षम कागजात प्रस्तुत करना होगा। नहीं तो जब्त की गई राशि जिला नजारत में जमा की जाएगी। उक्त वाहन जांच की जानकारी मिलते ही पर्याप्त वाहन के कागजात नहीं रहने पर यात्रा से परहेज करते दिखे।

chat bot
आपका साथी