पहली बार वोट करने के लिए उत्साहित हैं वोटर

सहरसा। विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 04:51 PM (IST)
पहली बार वोट करने के
लिए उत्साहित हैं वोटर
पहली बार वोट करने के लिए उत्साहित हैं वोटर

सहरसा। विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह है। पहली बार मतदान के दिन बूथों पर जाने और अपने मनपसंद विधायक को चुनने का मौका मिला है। युवाओं ने मतदान को लेकर अपनी बात रखी।

------

पहली बार मतदान को लेकर काफी खुशी है। राज्य में स्थाई सरकार के लिए मतदान करूंगा और वैसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करूंगा जो युवाओं और गरीबों को रोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में पहल कर सके।

विकास कुमार

----

क्षेत्र का विकास करने एवं भयमुक्त समाज को बनाने की दिशा में पहल करने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना चाहिए।

गौतम कुमार

----

गठबंधन व्यवस्था निर्णय लेना कठिन हो गया है। स्थाई सरकार देने वाले स्वच्छ छवि का प्रत्याशी जो क्षेत्र में विकास करने की दिशा में पहल करे वैसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करूंगा।

मिस्टर कुमार

----

वैसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करूंगा जो भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने और क्षेत्र के विकास में पहल करने वाला हो।

ओंकार मंजूर

----

मैं पहली बार मतदान करुंगा। अब तक अपने परिजनों को मतदान करते हुए देखा हूं, लेकिन खुद वोट का अवसर मिला है । ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनना है जो सभी जाति धर्म के साथ चलने वाला हो।

नौशाद आलम

chat bot
आपका साथी