अपने घर में चुनाव लड़कर महसूस कर रही हूं सकून : लवली

सहरसा। सहरसा। विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में शुक्रवार को कला भवन म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 07:26 PM (IST)
अपने घर में चुनाव लड़कर महसूस 
कर रही हूं सकून : लवली
अपने घर में चुनाव लड़कर महसूस कर रही हूं सकून : लवली

सहरसा। सहरसा। विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में शुक्रवार को कला भवन में यूपीए व वामपंथी दल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। पार्टी जिलाध्यक्ष मो. ताहिर की अध्यक्षता में बैठक को संबोधित करते हुए लवली आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार ने अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में सिर्फ अन्याय के खिलाफ आवाज उठानेवालों को जेल में बंद करने का काम किया है। लालू प्रसाद और आनंद मोहन जैसे पुरुषार्थी की आवाज दबाना ही उनकी उपलब्धि है। ऐसे में लाल प्रसाद और तेजस्वी यादव ने हमलोगों को प्रत्याशी बनाकर सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि हम इसी धरती की बेटी और बहु हूं। अपने घर में चुनाव लड़ने आने पर हमें काफी अच्छा लग रहा है। कहा कि हम लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते थे, परंतु हमारा उद्देश्य बिहार से कुशासन को समाप्त करना है। उन्होंने निर्वतमान विधायक अरूण कुमार का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमें इस सम्मान का हकदार बनाना है। मधेपुरा के विधायक प्रो. चन्द्रशेखर ने कहा कि देश और राज्य जल रहा है। इसके लिए जिम्मेवार नीतीश और मोदी है। उनको गद्दी से हटाना वक्त की आवश्यकता है। बैठक को महिषी के राजद प्रत्याशी गौतम कृष्ण, सिमरीबख्तियारपुर के युसुफ सल्लाहउद्दीन, दरभंगा गौरा बौराम के प्रत्याशी अफजल अली खान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. विद्यानंद यादव, माकपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार जिलामंत्री रंधीर कुमार, सीपीआई प्रांतीय नेता ओमप्रकाश नारायण, प्रभुलाल सादा, भाकपा माले के ललन यादव, लवली आनंद के पुत्र अंशुमन मोहन, राजद नेता प्रो. राजेन्द्र यादव, फ्रेण्ड्स आफ आनंद के अध्यक्ष अजय कुमार बबलू समेत अन्य महागठबंधन के नेताओं ने लवली आनंद को विजयी बनाने का संकल्प दोहराया। इससे पूर्व लवली आनंद का लहठा बथान, उग्रतारा स्थान महिषी, बाबाजी कुटी बनगांव, बरियाही बाजार, मीर टोला आदि जगहों में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

chat bot
आपका साथी