नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का किया गया स्वागत

सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में शुक्रवार शाम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित होने वाले जनप्रतिनिधि को स्वागत किया गया। ग्रामीणों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिनिधियों को पाग माला एवं अंगवस्त्र प्रदान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:39 PM (IST)
नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का किया गया स्वागत
नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का किया गया स्वागत

संसू, बलवाहाट (सहरसा)। सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में शुक्रवार शाम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित होने वाले जनप्रतिनिधि को स्वागत किया गया। ग्रामीणों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिनिधियों को पाग, माला एवं अंगवस्त्र प्रदान किया गया।

समारोह की अध्यक्षता मोहनपुर पंचायत के संजीव जयसवाल व संचालन राजकुमार साह ने किया। मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार जायसवाल ने सभी वार्ड सदस्यों को भेदभाव से हटकर विकास में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी प्रकार के लाभकारी योजनाओं का लाभ पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति को दिया जाएगा। सरोजा पंचायत के मुखिया जनप्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार सिंह ने पंचायत को विकसित बनाने पर बल दिया। मौके पर सरपंच योगेंद्र साह, वार्ड सदस्य अनुराधा देवी, जमीला खातुन, विभा देवी, शाहनाज बेगम, फतामा प्रवीण, रुक्मणि देवी, गोरे देवी, बबिता देवी, दिनेश कुमार सिंह, महाजन साह, किरण देवी, नीतीश कुमार, चंदन कुमार साह, मंटून यादव, टुनटुन कामत सहित ग्रामीण शंभू राय, विक्रम जायसवाल, सौरव सिन्हा, मोहन साह, संजीत पासवान, सकलदीप पासवान, सुल्तान अहमद, रामकरण साह, लक्ष्मी साह, अनिल साह, श्रवण साह, राधे साह, नवल सिंह, महेश सिंह, रामचरित्र यादव, सतीश यादव, शंभू ठाकुर, अनिल बढ़ई, दिलीप बढ़ई, शुभक दास, चंदेश्वरी दास सहित अन्य मौजूद थे। सलखुआ में 88 हजार मतदाता करेंगे मतदान

संस, सहरसा: दशम चरण में बुधवार को सलखुआ प्रखंड में होनेवाले पंचायत आम चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है। इस प्रखंड में कुल 88730 मतदाता है। इस प्रखंड में 46137 पुरूष और 42592 महिला मतदाता हैं। इन मतदाताओं के मतदान हेतु 108 भवनों में 157 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस प्रखंड में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य के लिए जहां ईवीएम भेजे जा रहे हैं, वहीं पंच व सरपंच पद के लिए 330 मतपेटी भेजी जा रही है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने सिमरीबख्तियारपुर एसडीओ अनिशा सिंह व सलखुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ तैयारी की समीक्षा की। इस प्रखंड में भी सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा। इस लिहाज से दियारा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों को सोमवार को ही डीएम व एसपी ब्रिफिग कर विदा करेंगे। निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव तैयारी की गई है। दियारा के मतदान केंद्रों पर ससमय सेक्टर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व मतदान पदाधिकारियों को पहुंचने और वापस आने के हर घाट पर नाव व मोटरबोट की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी