बनगांव में स्मृति पर्व के रूप में मनाई गई संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं की जयंती

बनगांव के बाबाजी कुटी परिसर में शनिवार को संत गोस्वामी लक्ष्मीनाथ गौसाईं का 50वां स्मृति पर्व समारोह धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:40 PM (IST)
बनगांव में स्मृति पर्व के रूप में मनाई गई संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं की जयंती
बनगांव में स्मृति पर्व के रूप में मनाई गई संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं की जयंती

संसू, कहरा (सहरसा)। बनगांव के बाबाजी कुटी परिसर में शनिवार को संत गोस्वामी लक्ष्मीनाथ गौसाईं का 50वां स्मृति पर्व समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा कल्याण मंत्री डा. आलोक रंजन, पूर्व विधायक किशोर कुमार, प्रो अरूण खां, पूर्व मुखिया धनंजय झा सहित अन्य ने संयुक्त रूप बाबाजी के तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा बाबाजी के स्मारिका पत्रिका का विमोचन किया गया।

ग्रामीण महावीर झा की अध्यक्षता एवं नवल मिश्र के संचालन में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बाबाजी जैसे साधकों के चरित्र एवं उनके कथनी का अगर लोग अनुकरण कर अपनी जीवन यात्रा प्रारंभ करें तो कलयुग में भी सतयुग की अनुभूति की जा सकती है। पूर्व विधायक, उदय शंकर झा, भोलन खां, पप्पू मिश्रा, अरविद झा, डा. अरूण खां, पूर्व मुखिया धनंजय झा भगवान जी, शैलेश झा सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि बाबाजी आज भी अपने कर्म के बल पर बनगांव में बास करते हैं। बाबाजी की साधना से आज भी बनगांव बाबाजी कुटी पर लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है। यही कारण है कि लोग आज भी उन्हें जीवंत काल की सभी अनुभूति के साथ उन्हें अपने बीच होने का एहसास करते हैं। कहा कि संत बाबा गोसाईं जी की ख्याति से बनगांव आज विश्व भर में प्रसिद्ध है। बाबाजी के नाम स्मरण मात्र से आज भी सभी क्लेश मिट जाता है। ग्रामीणों द्वारा मंच पर मौजूद अतिथियों एवं अन्य गणमान्य लोगों को पाग चादर से सम्मानित किया।

इसके साथ ही लोक गायिका आरती झा सहित अन्य कालाकारों एवं गायकों एवं स्थानीय भजन कीर्तन मंडली द्वारा संत बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं जी रचित भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान पूर्व पेक्स अध्यक्ष सुमन समाज, मिहिर झा, राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी