शांतिपूर्ण ढंग से हुई प्रवेश परीक्षा

सहरसा। गुरुवार को जिला स्कूल परीक्षा केंद्र पर सिमुलतला आवासीय स्कूल में छठे वर्ग में नामांकन के लिए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 07:28 PM (IST)
शांतिपूर्ण ढंग से हुई प्रवेश परीक्षा
शांतिपूर्ण ढंग से हुई प्रवेश परीक्षा

सहरसा। गुरुवार को जिला स्कूल परीक्षा केंद्र पर सिमुलतला आवासीय स्कूल में छठे वर्ग में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इस नामांकन प्रवेश परीक्षा में जिले के 353 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा। जिसके लिए जिला मुख्यालय स्थित जिला स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया। परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी। दिन के एक बजे से साढ़े तीन बजे तक आयोजित प्रवेश परीक्षा में 321 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र का निरीक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर ने किया। परीक्षा केन्द्र पर दंडाधिकारी सहित सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी। परीक्षा केन्द्र पर पंक्तिबद्ध परीक्षार्थी अंदर प्रवेश करते रहे। निर्धारित समय पर परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से हुई। परीक्षा को लेकर केन्द्र के बाहर परीक्षा के अंत तक अभिभावकों की भीड़ जमी रही। डीईओ जयशंकर प्रसाद ठाकुर ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई। परीक्षा के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के विशेष दूत से उत्तरपुस्तिकाओं को भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी