मुखिया ने राहत मद में दिया एक वर्ष का मानदेय

सहरसा। नवहट्टा पूर्वी पंचायत की मुखिया सरोज प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 06:42 PM (IST)
मुखिया ने राहत मद में दिया एक वर्ष का मानदेय
मुखिया ने राहत मद में दिया एक वर्ष का मानदेय

सहरसा। नवहट्टा पूर्वी पंचायत की मुखिया सरोज प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक वर्ष का मानदेय देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते आमलोगों की समस्या में सहभागी होना उनका कर्तव्य है। इस लिहाज से उन्होंने अपने एक वर्ष का मानदेय इस मद में देने का निर्णय लिया है। इधर उनके पति सह कांग्रेस नेता रमेंद्र प्रताप बब्बू ने कहा है कि उनसे जो बन पड़ेगा वो गरीबों की मदद करेंगे। उनका प्रयास होगा कि पंचायत में किसी को भूखा नहीं रहना पड़े। इसके लिए वो दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। लोगों को कोरोना से जंग के लिए मानसिक तौर पर तैयार किया जा रहा है। साथ ही साफ-सफाई की जानकारी दी जा रही है।

-------------

राजा इंडेन ने दिया 51 सौ का सहयोग

-------

राजा इंडेन के प्रोपराइटर प्रकाश कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण में लोगों की सहायता के लिए निजी स्तर से 51 सौ रुपये पेटीएम के माध्यम से भेजा। प्रकाश कुमार ने कहा कि देश विपदा की दौर से गुजर रहा है। ऐसे में हर नागरिक को हाथ आगे करना चाहिए। सहयोग का एक- एक रुपया पीड़ितों को जीवनदान दे सकता है। इस लिहाज से उन्होंने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में छोटा का सहयोग दिया है।

chat bot
आपका साथी