शिक्षक बन एएसपी ने पढ़ाया साइबर क्राइम का पाठ

सहरसा। शनिवार को पुलिस सप्ताह के दौरान एएसपी बलिराम कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष कमलेश कुमार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 04:37 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 04:37 PM (IST)
शिक्षक बन एएसपी ने पढ़ाया साइबर क्राइम का पाठ
शिक्षक बन एएसपी ने पढ़ाया साइबर क्राइम का पाठ

सहरसा। शनिवार को पुलिस सप्ताह के दौरान एएसपी बलिराम कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने महिषी के आशो देवी प्यारे झा उच्च विद्यालय के नौवीं कक्षा के छात्रों को साइबर क्राइम, नशा मुक्ति और पर्यावरण से संबंधित पाठ पढ़ाया। एएसपी ने छात्रों को बिहार में सरकार द्वारा लागू नशामुक्ति, शराबबंदी से होने वाले फायदे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान छात्रों से आग्रह करते हुए कहा कि नशा परिवार ही नहीं समाज और देश के विकास के लिए भी घातक है। इससे खुद भी बचे और आसपास के लोगों को भी इससे बचने के लिए जागरूक करें। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने छात्रों को अभी के दौर में मोबाइल को आधार बनाकर किए जाने वाले साइबर क्राइम के संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम करने वाले इतने शातिर होते हैं कि मोबाइल पर फोन कर लोगों से बैंककर्मी बनकर तो कभी लॉटरी के नाम तो कभी फेसबुक के माध्यम से लोगों से जानकारी एकत्रित कर ठगी करते हैं। आए दिन इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए प्रलोभन देने वालों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय साइबर क्राइम का समय होगा। लोग मारपीट जैसी घटनाओं को छोड़ साइबर क्राइम से एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने का प्रयास अधिक करेंगे। अधिकारियों द्वारा महिषी राम टोला पहुंचकर वहां के लोगों को भी नशामुक्ति के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण चन्द्र मिश्र, शिक्षक बमबम मिश्र, मकरध्वज मिश्र, रामनारायण शर्मा, अनिमेश कुमार, रेखा देवी, दमयंती देवी सहित अन्य भी मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी