अधिक से अधिक किसानों करें लाभांवित : मंत्री

सहरसा। जिले के दौरे पर आए कृषि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:47 PM (IST)
अधिक से अधिक किसानों करें लाभांवित : मंत्री
अधिक से अधिक किसानों करें लाभांवित : मंत्री

सहरसा। जिले के दौरे पर आए कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं के लक्ष्य को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कृषि यांत्रिकीकरण योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लक्ष्य से 10-15 प्रतिशत अधिक कृषकों को स्वीकृति पत्र प्रदान करने का निर्देश दिया, ताकि अगर कोई किसान यंत्र नहीं क्रय कर पाए तो अन्य किसानों को इसका लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी कोटि का लक्ष्य पूरा नहीं होता है तो जिला कृषि पदाधिकारी विकल्प के आधार पर लक्ष्य परिवर्तित कर अधिक से अधिक किसानों को लाभांवित करें। पौधा संरक्षण की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रत्येक प्रखंड में एक कृषि समन्वय को पौधा संरक्षण केन्द्र प्रभारी बनाने का निर्देश दिया ताकि कीट-व्याधि सर्वेक्षण एवं अन्य कार्यों का शत- प्रतिशत कार्यान्वयन कराया जा सके। मंत्री ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की जानकारी ली तथा इसके व्यापक प्रचार- प्रसार का निर्देश दिया, ताकि एक भी किसान इससे वंचित नहीं रहे। उद्यान की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिचाई योजना के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने तथा सब्जी, फल, मशाला उत्पादन, सुगंधित पुष्प, औषधीय पौधों के उत्पादन द्वारा कृषकों को प्रोत्साहित करने की बात कही। बैठक में पशुपालन व मत्स्य विभाग के योजनाओं की समीक्षा की गई। तथा गहन निर्देश दिया गया। मौके पर संयुक्त निदेशक शिष्य सहरसा प्रमंडल, जिला कृषि पदाधिकारी सहरसा दिनेश प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी मधेपुरा राजन बालन एवं जिला कृषि पदाधिकारी सुपौल प्रवीण कुमार, जिला कृषि परामर्शी डॉ. मनोज कुमार, मत्स्य उपनिदेशक सुबोध कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनोरंजन कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी