शिवरात्रि पर अष्टयाम का हुआ आयोजन

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव स्थित मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:26 PM (IST)
शिवरात्रि पर अष्टयाम का हुआ आयोजन
शिवरात्रि पर अष्टयाम का हुआ आयोजन

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव स्थित मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर जगह-जगह अष्टयाम का भी आयोजन किया गया। जिससे प्रखंड क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। दूरदराज से कलाकारों ने पहुंचकर अष्टयाम के दौरान शिव की लीला भी दिखाई। मां कात्यायनी स्थान महारस स्थित पंचमुखी शिव मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। जहां दूरदराज से लोगों ने पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना किया। इसी तरह प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छोटे-बड़े शिव मंदिर परसाहा, सुगमा, रसलपुर, हथमंडल, बोहअरबा समेत अन्य जगहों पर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने को लेकर भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव पर पुष्प अर्पित कर अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना की। इस अवसर पर ओपी परिसर के शिव मंदिर प्रांगण में अष्टयाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, एसआइ अशोक कुमार, उदयनाथ शर्मा, अशोक कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से आयोजित किया गया है।

chat bot
आपका साथी