मारपीट करने को लेकर आवेदन

सहरसा। ओपी क्षेत्र के रसलपुर गांव में पान के दुकान पर हुई मारपीट में एक व्यक्ति बुरी तरह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 07:00 PM (IST)
मारपीट करने को लेकर आवेदन
मारपीट करने को लेकर आवेदन

सहरसा। ओपी क्षेत्र के रसलपुर गांव में पान के दुकान पर हुई मारपीट में एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज हेतु दरभंगा भेज दिया गया। इधर जख्मी के परिजन ने ओपी में लिखित आवेदन देकर गांव के ही आधे दर्जन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

दिए आवेदन में रसलपुर निवासी मोहम्मद इकराम ने कहा है कि गांव के ही मोहम्मद इजहार के पान दुकान पर 8 दिसंबर की शाम पहले से घात लगाए बैठे मोहम्मद पिटू, मोहम्मद अरमान समेत अन्य तीन चार व्यक्ति ने जैसे ही वहां पहुंचे कि गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद वसीम, बीबी रोशन, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद सलमान सहित 10 की संख्या में पहुंचकर मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें मैं और मेरे परिजन बुरी तरह जख्मी हो गये। परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा राज में इलाज कराने के बाद सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया। जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु दरभंगा भेज दिया। जिसके कारण ओपी में आवेदन देने में विलंब हुआ।

इस बाबत ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी