साधक बाबा के देहावसवान पर शोकसभा

सहरसा। शुक्रवार को कहरा प्रखंड अन्तर्गत इस युग के साधक स्वर्गीय ब्रह्मानंद झा साधक बाबा का जी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:14 AM (IST)
साधक बाबा के देहावसवान पर शोकसभा
साधक बाबा के देहावसवान पर शोकसभा

सहरसा। शुक्रवार को कहरा प्रखंड अन्तर्गत इस युग के साधक स्वर्गीय ब्रह्मानंद झा साधक बाबा का जीवन चरित्र दर्शन सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इनका जन्म जिले के ठेंगहा गांव में हुआ था। वक्ताओं ने कहा कि साधक बाबा के नाम से प्रसिद्ध इस सदी के महान उपासक के देहावसान से बनगांव समेत पूरे जिले के लोग शोकाकुल हैं। वे 1985 से महिषी में दशहरा के अवसर पर दस दिन तक बिना अन्न जल ग्रहण किए हुए भगवती की उपासना करते थे। दस वर्ष बाद 1995 से अनवरत बनगांव दुर्गा मंदिर में निराहार उपासना करते रहे। विगत पांच वर्षों से अस्वस्थ रहने के बावजूद भी दशहरा में महज दो सेव का फलाहार कर साधना करते रहे। उनके माननेवालों का कहना है कि इस दौरान वे 10- 20 मिनट के लिए अपना शरीर भी त्याग देते थे। उनके देहावसान से इलाके के लोग शोकाकुल हैं।

chat bot
आपका साथी