रक्तदान करने से किसी की बचती है जिदगी

सहरसा। शुक्रवार को शहर के पूरब बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक परिसर में रक्तदान शिविर अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:14 AM (IST)
रक्तदान करने से किसी की बचती है जिदगी
रक्तदान करने से किसी की बचती है जिदगी

सहरसा। शुक्रवार को शहर के पूरब बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। एचडीएफसी बैंक शाखा द्वारा आयोजित इस ब्लड डोनेशन कैम्प में 50 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें बैंककर्मी भी शामिल है। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन रेड क्रास सोसाइटी के चेयरमेन डा. अबुल कलाम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। इससे बड़ा दान कोई दूसरा नहीं है। रक्तदान करने से किसी की जिदगी बचती है। एक- एक रक्त किसी की जिदगी बचाने के काम आती है। इसका कोई मूल्य नहीं है। इससे पहले उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डब्लूबीओ की यूनिट हेड खुशबू कुमारी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना सबसे बडी सेवा है। उन्होंने इस मौके पर अपने सहयोगियों के प्रति भी आभार जताया कि उन्होंने बढ़चढ़ कर ब्लड डोनेशन कैम्प को सफल बनाया। इस मौके पर यूनिट हेड खुशबू कुमारी ने कहा कि इस भागमदौड़ की जिदगी में जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से ही यह कैम्प लगाया गया। जिससे लोगों की मदद की जा सकें। इस अवसर पर कृष्ण मोहन सिंह, राजीव खान, संजीत, कुणाल, श्रीधर, आकाश सिंह, गोपी गणेश, मन्नु, मनीष आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी