अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश को भेजा पत्र

सहरसा। अनुमंडल अधिवक्ता संघ की एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से 20 सूत्री मांगों को लेकर एक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:50 PM (IST)
अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश को भेजा पत्र
अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश को भेजा पत्र

सहरसा। अनुमंडल अधिवक्ता संघ की एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से 20 सूत्री मांगों को लेकर एक प्रस्ताव पारित कर मुख्य न्यायाधीश को भेजा गया है। इसमें अनुमंडल के सभी न्यायालय में आवेदन आए प्रतिवेदन को पंजीबद्ध कर क्रमवार क्रियान्वयन करने, अनुमंडल स्तर के सभी न्यायालय में नकल एवं इंफोरमेशन के लिए दिए गए आवेदन की तिथि में पंजी में पंजीबद्ध करने एवं नकल निर्गत में आवेदन दाखिल करने एवं निर्गत करने की तिथि नकल पर दर्ज करने, अनुमंडल स्तर के सारे न्यायालय में पारित आदेश को वाद से संबंधित अधिवक्ता नहीं हो तो पक्षकार से आदेश पर सीन कराने, अनुमंडल न्यायालय में धारा 144 की कार्रवाई जो प्रथम²ष्टया सबूत के साथ शपथ पत्र द्वारा समर्पित हो और आवेदन पर त्वरित एक्शन लेने, अनुमंडल न्यायालय में पुलिस या किसी एजेंसी से जांच प्रतिवेदन पर बिना किसी विलंब के कार्रवाई करने आदि शामिल है। बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष किशोरी प्रसाद केसरी, सचिव मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष एमके गौहर, इंद्रदेव कुमार, मनोरंजन कुमार ¨सह, वरुण कुमार ¨सह, एसके ¨सह, उमेश कुमार, भूषण ¨सह, योगेंद्र शर्मा, उमाशंकर प्रसाद, श्रवण कुमार, ऋषिकेश ललन, जयशंकर कुमार, सुभाष मोदी, सुधीर पंडित, नंदकिशोर यादव, नवल कुमार ¨सह, देवव्रत ¨सह, संजय कुमार, र¨वद्र कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे। प्रस्ताव की प्रति डीएम, जिला जज व अन्य को भी भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी