एसएनएस कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

सहरसा: शहरी क्षेत्र के एसएनएस महाविद्यालय में बी.एड. सत्र 2017-19 के प्रथम सत्र की संचालित परीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:25 PM (IST)
एसएनएस कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
एसएनएस कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

सहरसा: शहरी क्षेत्र के एसएनएस महाविद्यालय में बी.एड. सत्र 2017-19 के प्रथम सत्र की संचालित परीक्षा में एक निजी बी.एड. महाविद्यालय से जुड़े छात्रों को विशेष छूट दिए जाने के सवाल को ले परीक्षा के प्रथम दिन 19 सितम्बर को ही परीक्षा समाप्ति के उपरांत केन्द्र पर परीक्षार्थियों द्वारा हंगामा किया गया। गर्वमेंट कॉलेज के परीक्षार्थी भवेश, रश्मि, अरविन्द एवं आर.एम. कॉलेज के परीक्षार्थी जयदेव, अभिषेक आदि का स्पष्ट आरोप था कि महाविद्यालय प्रबंधन सभी परीक्षार्थियों को एक नजरिए से नहीं देख रहा तथा निजी महाविद्यालय से जुड़े छात्रों को जहां चीट पुर्जे से लिखने की छूट दी जा रही है। वहीं अन्य महाविद्यालय के परीक्षार्थियों के साथ पूरी सख्ती बरती जा रही है। परीक्षार्थियों ने परीक्षा कक्ष के पंखे के न चलने के सवाल पर भी महाविद्यालय प्रबंधन को कटघरे में खड़ा किया।

दूसरी ओर महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गोपाल प्रसाद ¨सह ने इस आरोप को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि कुछेक परीक्षार्थी कदाचार की छूट देने की मांग कर रहे हैं और ऐसा जब नहीं किया गया तो महाविद्यालय प्रबंधन पर अनर्गल आरोप उनके द्वारा लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निजी महाविद्यालय के परीक्षार्थियों को अब 22 सितम्बर की परीक्षा से अलग कमरे में सीट आवंटित नहीं की जाएगी वरन नए सीट प्लान के मुताबिक अब एक महाविद्यालय के परीक्षार्थी के बगल में दूसरे महाविद्यालय के परीक्षार्थी को सीट आवंटित की जाएगी। जिससे इस तरह के आरोप लगानेवालों को कहने का कोई मौका ही नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर परीक्षा कक्ष के खराब पड़े पंखों की मरम्मत भी करवा दी गयी है। गौरतलब हो कि 19 सितम्बर से प्रारंभ हुई बी.एड. की परीक्षा का समापन 3 अक्तूबर को होगा। शहर के एस.एन.एस. कॉलेज केन्द्र पर एम.एल.टी. कॉलेज, ईस्ट एंड वेस्ट टी.टी. कॉलेज, गर्वमेन्ट टी.टी. कॉलेज, आर.एम. कॉलेज एवं आर.जे.एम. कॉलेज से जुड़े परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के प्रथम दिन 616 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी गयी।

chat bot
आपका साथी