सहरसा स्टेशन की बढ़ी सुरक्षा, पार्सल सामानों की हो रही जांच

सहरसा। दरभंगा स्टेशन पर बम ब्लास्ट की घटना के बाद रेल प्रशासन पूरी तरह चौकस हो गई है। स्टेशन पर पार्सल कार्यालय में प्रतिदिन हर सामानों की गहन जांच की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:39 PM (IST)
सहरसा स्टेशन की बढ़ी सुरक्षा, 
पार्सल सामानों की हो रही जांच
सहरसा स्टेशन की बढ़ी सुरक्षा, पार्सल सामानों की हो रही जांच

सहरसा। दरभंगा स्टेशन पर बम ब्लास्ट की घटना के बाद रेल प्रशासन पूरी तरह चौकस हो गई है। स्टेशन पर पार्सल कार्यालय में प्रतिदिन हर सामानों की गहन जांच की जा रही है। रेल सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त एके लाल के निर्देश पर रेल सुरक्षा बल के पुलिस पदाधिकारियों ने अपनी गश्त तेज कर दी है। सहरसा स्टेशन पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर कुमार पंकज प्रसाद ने बताया कि सहरसा स्टेशन पर एएसआई छत्रपति प्रसाद के नेतृत्व में टास्क फोर्स गठित की गई है जो प्रतिदिन पार्सल कार्यालय में आनेवाले सामानों एवं दूसरे जगहों से सहरसा आनेवाले सभी पार्सल की नियमित रूप से जांच की जा रही है। यह जांच अभियान निरंतर चलता रहेगा। सहरसा स्टेशन पर पार्सल कार्यालय में ट्रेनों में सामान चढ़ाने से पहले ही आरपीएफ के जवान व अधिकारी उसका गहन रूप से जांच करते है और संदिग्ध दिखने पर कन्साईमेंट को बुलाकर पैकेट को खोलकर सामान की जांच की जाती है। आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से ज्वलनशील पदार्थों को लेकर चलनेवालों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जाता है। ट्रेनों में रसोई गैस, स्टोव, केरोसिन तेल, डीजल, पेट्रोल ले जानेवालों के खिलाफ सख्त जांच अभियान करायी जा रही है। सहरसा से खुलनेवाली ट्रेनों की भी जांच की जा रही है। आरपीएफ जवान की पैनी नजर स्टेशन क्षेत्र में है। सहरसा स्टेशन पर वैशाली एक्स्त्रपेस, क्लोन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन, राज्यरानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों की जांच प्रतिदिन की जा रही है। सहरसा से अभी सभी ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के रूप में ही चल रही है।

chat bot
आपका साथी