बने सड़क पर ही दुबारा ढलाई करने पर हंगामा

सहरसा। सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के रायपुरा पंचायत के वार्ड नंबर सात भोरहा गांव में पूर्व से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:13 AM (IST)
बने सड़क पर ही दुबारा 
ढलाई करने पर हंगामा
बने सड़क पर ही दुबारा ढलाई करने पर हंगामा

सहरसा। सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के रायपुरा पंचायत के वार्ड नंबर सात भोरहा गांव में पूर्व से बने ढलाई सड़क पर दो दिन पूर्व फिर से सात निश्चय योजना के तहत ढ़लाई किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क के समीप हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना था कि सरकारी राशि का बंदरबांट करने के लिए जो सड़क पहले से बनीं थी। उसी का फिर से ढलाई किया जा रहा है। निर्माण में भी अनियमितता का आरोप लगाते पदाधिकारी से जांचकर वार्ड सदस्य तथा सचिव पर कार्रवाई की मांग की गई। हंगामा बाद आवेदन बीडीओ को भेजा गया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण रायपुरा पंचायत के वार्ड नंबर सात भोरहा गांव निवासी शंकर सिंह, अजय कुमार सिंह, अरविद सिंह, दुलारचंद सिंह, संतोष कुमार, जर्नादन सिंह, सुनील, शिवन सिंह, प्रकाश सिंह, चुल्हाय सिंह, पुलकित सिंह, बासो सिंह सहित अन्य ने बताया कि वर्ष 2017-18 में सात निश्तय योजना के तहत लाखों रुपए की लागत से गांव में ढलाई सड़क निर्माण का कार्य किया गया था जो सड़क अभी क्षतिग्रस्त भी नहीं है, लेकिन इसी ढ़लाई सड़क पर बीते दो दिन पहले सोमवार को सात निश्चय योजना के तहत वार्ड सदस्य सह उप-मुखिया रामचन्द्र सिंह तथा सचिव के द्वारा बगैर सूचना पट्ट लगाये ढलाई कर दिया गया है। करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी तक ढ़लाई किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पानी निकासी के लिए नाला नहीं है। जिस नाला की सख्त जरूरत थी, लेकिन नाला निर्माण की जगह बने सड़क का ही निर्माण किया जा रहा है। इधर वार्ड सदस्य सह उप-मुखिया रामचंद्र सिंह ने आरोपों कों गलत बताते हुए कहा कि पूर्व की सड़क वर्ष 2010 के आसपास ही बनी थी। वर्तमान में की गई ढलाई ग्रामीणों की मांग पर किया गया है। चूंकि सड़क पर दो-तीन फीट पानी सहित कीचड़ जमा रहता था। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही थी। बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी