सड़क निर्माण से लगने लगा है जाम

सहरसा। शहर में जर्जर सड़क व सड़क निर्माण के कारण जाम लगने लगा है। शहर के रिफ्यूजी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:15 PM (IST)
सड़क निर्माण से लगने लगा है जाम
सड़क निर्माण से लगने लगा है जाम

सहरसा। शहर में जर्जर सड़क व सड़क निर्माण के कारण जाम लगने लगा है। शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी चौक- कहरा कुटी रोड में बन रहे पीसीसी सड़क निर्माण से अब रोज जाम लगने लगा है। सड़क के आधा हिस्सा में सड़क बनाया जा रहा है। सड़क की ढलाई की जा रही है। जिससे सड़क के आधा हिस्सा से ही लोगों की आवाजाही हो रही है। रिफ्यूजी चौक होकर ही बनगांव, बरियाही, महिषी सहित अन्य जगहों के लिए जानेवालों को परेशानी होती है। जिस कारण प्रतिदिन सैंकड़ों वाहनों का आना जाना लगा रहता है। मुश्किल से दस फीट के रास्ता से ही दोनों तरफ से वाहनों की कतारें लग जाती है और इस बीच में वाहन सवार व राहगीर फंसे रहते हैं। एक तो बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ व जल जमाव लगा रहता है। सड़क जाम में लोग घंटों फंसे रहते हैं। ऐसे में लोग जहां जाम में फंसे रहते हैं वहीं बारिश के समय तो उनकी परेशानी और अधिक बढ़ जाती है। लोगों ने अविलंब सड़क निर्माण पूरा किए जाने की मांग की है। जिससे लोगों की परेशानी कम हो सकें।

chat bot
आपका साथी