जगह-जगह तालाब में तब्दील हुआ एनएच 107

सहरसा। जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सिमरी बख्तियारपुर से बरियाही एनएच 107 मुख्य मार्ग की स्थिति ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:45 PM (IST)
जगह-जगह तालाब में तब्दील हुआ एनएच 107
जगह-जगह तालाब में तब्दील हुआ एनएच 107

सहरसा। जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सिमरी बख्तियारपुर से बरियाही एनएच 107 मुख्य मार्ग की स्थिति बेहद खराब है। जर्जर होने के कारण यह सड़क जानलेवा बन गयी है। इस मार्ग में जगह-जगह बने रेनकट और बड़े-बड़े गड्ढे हर वक्त दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं। बारिश होने के कारण यह मार्ग कई स्थानों पर यह तालाब में तब्दील दिख रही है। जिस वजह से हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वर्षों से जर्जर हालत में होने के कारण हल्की बारिश में सड़क में बने गढ्ढे में जलजमाव हो जाता है और आते-जाते राहगीर सहित वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जाम की भी समस्या बनी रहती है।

इलाके की मुख्य सड़क होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवाजाही लगी रहती है। लेकिन वर्षों से जर्जर हालत में होने के बावजूद सड़क मरम्मत नहीं हो पायी है। सभी सड़कों में सैकड़ों छोटे-छोटे तालाब की तरह बने गढ्ढे राहगीरों को तकलीफ दे रहे हैं। जान जोखिम में डाल कर आमजन सहित राहगीर आवाजाही करने को मजबूर हैं। बरसम गांव निवासी पो. श्याम यादव , सरोजा गांव के जयशंकर सिंह, धर्मवीर सिंह, रामपुर गांव सुभाष सिंह, पुतुल सिंह, खजूरी गांव के बाबूसाहेब लीलाधर मिश्र, चंदन राय, सिटू राय ,तेघड़ा के रंजय कुमार सिंह, सुजय सिन्हा, बलही गांव के देवनारायण राय, मुकेश कुमार सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि वर्षों से जर्जर सड़क पर आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।चार पहिया वाहन की बात तो दूर दोपहिया वाहनों से भी मिनटों का सफर घंटों में करना पड़ता है। लोगों ने जिला प्रशासन से इस सड़क का जल्द पुनर्निर्माण या मरम्मत कार्य अति शीघ्र कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी