जलजमाव से तंग लोगों ने रास्ते को किया अवरूद्ध्

सहरसा। बारिश ने मुख्यमंत्री सात निश्चय गली-नाली योजना की पोल खोल दिया है। टोले-मोहल्लों में जलजमा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:06 PM (IST)
जलजमाव से तंग लोगों ने 
रास्ते को किया अवरूद्ध्
जलजमाव से तंग लोगों ने रास्ते को किया अवरूद्ध्

सहरसा। बारिश ने मुख्यमंत्री सात निश्चय गली-नाली योजना की पोल खोल दिया है। टोले-मोहल्लों में जलजमाव से निजात दिलाने के लिए लाखों की राशि खर्च कर नाला बनाया गया। परंतु लोगों को जलजमाव से मुक्ति नहीं मिल पायी। गुरुवार को जलजमाव की समस्या से आक्रोशित सोनवर्षा राज वार्ड नंबर एक के ग्रामीणों ने सड़क पर बांस-बल्ले लगाकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है।

आक्रोशित लोगों का कहना था कि नाला के निर्माण बाद भी जलजमाव की समस्या यथावत है। स्थिति यह है कि बरसात के बाद सड़क का पानी नाले में नहीं जाता है बल्कि नाले का पानी सड़क पर आसानी से आ जाता है। इसके बाद न सिर्फ घरों में पानी प्रवेश कर जाता है बल्कि घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। घर से निकलने पर नाला से बाहर निकलने गंदे और बदबूदार पानी से होकर गुजरना मजबूरी बन गई है। मालूम हो कि उक्त वार्ड में करीब साढ़े चार लाख की लागत से नाले की निर्माण किया गया था। नाला रोड से लगभग ढाई फीट ऊंचा कर दिया गया है। जिससे पानी नाले में जाने की बजाय नाले का पानी रोड पर आ जाता है।

chat bot
आपका साथी