जाम की समस्या से जूझ रहे हैं सिमरीबख्तियारपुर के लोग

सहरसा। रानीबाग रेलवे ढाला पर हर दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण रेलवे फाटक के बंद व खुलने के बाद लोगों को जाम से निकलना परेशानी का सबब बन गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:29 PM (IST)
जाम की समस्या से जूझ रहे हैं 
सिमरीबख्तियारपुर के लोग
जाम की समस्या से जूझ रहे हैं सिमरीबख्तियारपुर के लोग

सहरसा। रानीबाग रेलवे ढाला पर हर दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण रेलवे फाटक के बंद व खुलने के बाद लोगों को जाम से निकलना परेशानी का सबब बन गया है।

----

वाहन स्टैंड नहीं रहने से सड़क पर ही लगता आटो

----

सड़क जाम की समस्या बड़ी समस्या वाहन स्टैंड का नहीं रहना है। वाहन स्टैंड नहीं रहने से छोटे-बड़े वाहन चालकों के द्वारा सड़क पर ही वाहन लगाया जाता है जिसके कारण जाम लगा रहता है। सड़कों पर आटो को इस तरह लगाया जाता है कि लोग पैदल भी नहीं निकल पाते हैं।

-----

स्थायी समाधान के लिए ओवरब्रिज का हो निर्माण

-----

रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज बनाने की मांग उठ रही है। ओवरब्रिज के बिना लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि जाम का स्थायी समाधान ओवरब्रिज ही है। लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस दिशा में सार्थक पहल करने का अनुरोध किया है। दूसरी ओर सड़कों पर हर दिन वाहनों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम की समस्या से लोग जूझते हैं। लोग यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं। इधर, बाजार की सड़कों पर फुटपाथी दुकानदारों की मनमानी भी जाम का कारण बन रहा है। स्थाई दुकानदार ही सड़क किनारे दुकान सजाते हैं जिनसे मासिक किराया की वसूली की जाती है।

chat bot
आपका साथी