बिजली आपूर्ति ठप रहने पर किया सड़क जाम

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के जमालनगर पंचायत के परसबन्नी गांव में चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को बनमा-सोनबर्षा पथ को दुर्गा स्थान के समीप जाम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:43 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:43 PM (IST)
बिजली आपूर्ति ठप रहने पर किया सड़क जाम
बिजली आपूर्ति ठप रहने पर किया सड़क जाम

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के जमालनगर पंचायत के परसबन्नी गांव में चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को बनमा-सोनबर्षा पथ को दुर्गा स्थान के समीप जाम कर दिया। इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम से मुक्त कराया। दो घंटे तक जाम रहने से आवागमन में लोगों को काफी समस्या हुई। ग्रामीण अमरेंद्र कुमार यादव, भवेश कुमार यादव, भूपेंद्र यादव, मिथिलेश यादव, सुमन कुमार, पिटू कुमार, सजन कुमार शर्मा, विकास कुमार, अमर यादव, निखिल यादव, अशनील यादव, चंदन यादव, बंटी यादव, सुदर्शन यादव, जयकुमार यादव, आनंद कुमार, आशीष कुमार सहित अन्य ने बताया कि पिछले चार दिनों से परसबन्नी गांव में बिजली आपूर्ति ठप है। इससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। बिजली विभाग के कर्मी फोन से संपर्क करने पर बात करना भी मुनासिब नहीं समझते हैं। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची ओपी पुलिस ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से बातकर आक्रोशित ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति चालू करवाने का आश्वासन देकर जाम हटाया।

chat bot
आपका साथी