कम नहीं हो रहा कोसी का कहर, लोग हो रहे हैं बेघर

सहरसा। कोसी नदी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर प्रत्येक दिन दर्जनों परिवार बेघर हो रहे हैं। केदली पंचायत के छतवन एवं पहाड़पुर का अस्तित्व मिटाने के लिए नदी आतुर बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:55 PM (IST)
कम नहीं हो रहा कोसी का  कहर, लोग हो रहे हैं बेघर
कम नहीं हो रहा कोसी का कहर, लोग हो रहे हैं बेघर

सहरसा। कोसी नदी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर प्रत्येक दिन दर्जनों परिवार बेघर हो रहे हैं। केदली पंचायत के छतवन एवं पहाड़पुर का अस्तित्व मिटाने के लिए नदी आतुर बनी हुई है।

ग्रामीण शालिग्राम मुखिया ने बताया कि कोई ऐसा दिन नहीं होता जिस दिन दस-बारह घर नदी में नहीं समाता है। पंचायत के तीन-चार गांव के सौ से अधिक परिवार अब तक बेघर हो चुके हैं। छतवन के मनोज यादव, अरविद यादव, गंगा यादव, विनोद यादव, पहाड़पुर के राजेश्वर यादव, लालदेव यादव, अशर्फी यादव, गजेंद्र कुमार, छेदी यादव ,रामनंदन यादव समेत कई परिवारों ने सोमवार को अपना घर बार समेट कर नदी से दूर पश्चिम ऊंचे स्थान पर शरण लिया है।

---

कोसी के बदले कागज पर चल रही सरकारी नाव

----

पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर कटाव प्रभावित गांव के लोगों के बीच राहत व बचाव कार्य हेतु अंचल प्रशासन द्वारा पांच नाव लगाने की बात कही जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इनमें से कोई भी नाव हो स्थल पर कार्य नहीं कर रहा है। ग्रामीणों के अनुसार राजेश्वर मुखिया, तारणी मुखिया, हरि मुखिया, गंगाराम यादव का नाव भाड़े पर लेकर प्रशासन द्वारा लगाया गया। लोगों का आरोप है कि नाव कोसी के बदले कागज पर संचालित है।

----

कोट

----

भाड़े पर निजी नाव लेकर लगाया गया है। स्थल पर नाव के परिचालन नहीं होने की शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अनिल कुमार

सीओ

नवहट्टा

chat bot
आपका साथी