पूर्वी कोसी तटबंध बना रेनकट लोग चितित

सहरसा। कोरोना काल में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बरती जा रही है उदासीनता कहीं बाढ़ के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:20 PM (IST)
पूर्वी कोसी तटबंध बना रेनकट लोग चितित
पूर्वी कोसी तटबंध बना रेनकट लोग चितित

सहरसा। कोरोना काल में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बरती जा रही है उदासीनता कहीं बाढ़ के दौरान आम लोगों को महंगा न पड़ जाए। पूर्वी कोसी तटबंध पर बलुआहा के निकट तटबंध पर बने रेनकट को भरने के लिए विभाग द्वारा अबतक पहल नहीं किए जाने से आम लोग चितित हैं। लगातार मौसम पूर्व हो रही वर्षा के कारण पूर्वी तटबंध पर बलुआहा पुल से उत्तर पूर्वी किनारे में बना बड़ा सा रेनकट बाढ़ के दिनों में आम लोगों के लिए खतरा उत्पन्न कर सकता है। वहीं बलुआहा लेकर राजनपुर तक इस प्रकार के छोटे - बड़े कई रेनकट देखे जा सकते हैं। विभाग द्वारा इन रेनकट को भरने की दिशा में अबतक किसी प्रकार की पहल नहीं की जेा रही हैे।

chat bot
आपका साथी