मटेश्वरधाम में धूमधाम से होगी महाशिवरात्रि की पूजा

सहरसा। बलवाहाट ओपी क्षेत्र अंतर्गत बाबा मटेश्वर धाम में 11 मार्च को महाशिवरात्रि पूजा मनाने को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:34 PM (IST)
मटेश्वरधाम में धूमधाम से होगी महाशिवरात्रि की पूजा
मटेश्वरधाम में धूमधाम से होगी महाशिवरात्रि की पूजा

सहरसा। बलवाहाट ओपी क्षेत्र अंतर्गत बाबा मटेश्वर धाम में 11 मार्च को महाशिवरात्रि पूजा मनाने को लेकर मंदिर कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक सह मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने किया। बैठक में निर्णय हुआ कि इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। महाशिवरात्रि का दो दिवसीय आयोजन किया जाएगा। बैठक में निर्णय हुआ कि महाशिवरात्रि के उपरांत 14 मार्च को संपूर्ण ओपी क्षेत्र के अभिभावकों की उपस्थिति में मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में प्रस्तावित 127 फीट की भव्य बाबा मटेश्वर धाम मंदिर निर्माण को लेकर विशेष बैठक होगा। मंदिर के अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि प्रस्तावित मंदिर के निर्माण को लेकर लगभग 20 लाख रुपये लोगों के द्वारा सहयोग राशि दिया गया है। कई लोगो ने मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने की प्रतिबद्धता दिखाई। वही पूर्व विधायक ने कहा कि बाबा मटेश्वर धाम को मटेश्वर महोत्सव का दर्जा दिलाने के लिये प्रयासरत है। जल्दी ही बाबा मटेश्वर धाम को मटेश्वर महोत्सव का दर्जा मिल जाएगा। बैठक में पूर्व विधायक सह मंदिर के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, सचिव जगधर यादव, उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, भोलेन्द्र राय, डाक कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत, धर्मवीर सिंह, रामोतार यादव, जवाहर गुप्ता, शशिशेखर सिंह, अशोक कुमार सिंह, हरदेव सिंह, अजय कुमार सिंह, कपिलेश्वर पोद्दार, परितोष कुमार, पवन कुमार, ब्रहमदेव तांती, नंदन कुमार सिंह, विनय कुमार यादव, विनोद कुमार सिंह, शिवनारायन राय, कृतनारायन राय, तारणी पोदार, कैलाश पोद्दार, जगदेव पोद्दार, महेश ठाकुर, रामचंद्र मुखिया, कामेश्वर यादव, रामदेव तांती, राजकुमार ठाकुर, सजन कुमार ठाकुर, ललन राय, उपेंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

================

सत्संग से होता है सत्य का ज्ञान

जासं, सहरसा: शहर के गांधी पथ वार्ड नंबर आठ स्थित संतमत सत्संग मंदिर में सातदिवसीय ध्यान साधना शिविर का शुरू हुआ। शिविर में महात्मा स्वामी सत्यानंद जी महराज, स्वामी अरविद बाबा व संतमत के आचार्य स्वामी चतुरानंद जी महराज द्वारा समेत अन्य संत द्वारा प्रवचन दिया जाएगा। पहले दिन प्रवचन करते हुए स्वामी महेशानंद जी महराज ने कहा कि सत्संग से सत्य का ज्ञान होता है। सत् उसको कहते हैं जिसका परिवर्तन नहीं होता है। जिसका विनाश नहीं होता है। शीलता और नम्रता के साथ सभी कार्य करना चाहिए। सत्य दुर्गुणों का विनाश कर देता है। स्वामी शुभारंद बाबा ने प्रवचन करते हुए कहा कि यदि झूठ, हिसा, नशा, चोरी, व्यभिचार का का त्याग किया जाय तो ईश्वर की शरण में जाने का मौका मिलेगा। बताया कि हमलोगों का यह शरीर कुछ काल तक रहेगा। यह सदा नहीं रहेगा। मौके पर सत्संग प्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी