डीलर के खिलाफ लाभुकों ने जताया आक्रोश

सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत सरोजा वार्ड नंबर 10 11 12 17 और 18 के लाभ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:17 AM (IST)
डीलर के खिलाफ लाभुकों ने जताया आक्रोश
डीलर के खिलाफ लाभुकों ने जताया आक्रोश

सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत सरोजा वार्ड नंबर 10, 11, 12, 17 और 18 के लाभूकों ने सरोजा गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में बैठक कर डीलर के खिलाफ आक्रोश जताया।

लाभुकों ने बताया कि चकमका गांव निवासी मोहम्मद नईमउदीन के घर जनवितरण प्रणाली के दुकान होने के कारण हमलोग को काफी भय और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डीलर राशन देने में मनमानी करता है। सभी वार्ड के लाभुकों ने कहा कि बीते दिनों चकमका गांव में कोरोना संक्रमित मरीज के पुष्टि होने के उपरांत गांव को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है इसलिए हमलोग डीलर के घर जाकर राशन लाना खतरे से खाली नहीं है। लाभुकों ने संबंधित पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा कि पूर्व की तरह राशन का वितरण पैक्स गोदाम पर ही किया जाय। हमलोग करोना पॉजिटीव गांव नहीं जाएंगे।

इस मौके पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधी तपन सिंह,वार्ड सदस्य सुरेश मुखिया, वार्ड सदस्य मदन कुमार सिंह, राजेश यादव, बबलू यादव, राजेश रंजन सहित सैंकड़ों आमलोग मौजूद थे।

कोट

अनुमंडल पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक मे कार्यवाही की जा रही है।

-------

वहीं डीलर मोहम्मद नईमउदीन ने कहा कि यहां सबको एक समान राशन दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी