भूमिपूजन का गवाह बनने के लिए आतुर थे लोग

सहरसा। राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला का मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का रोमांचक ²श्य को देखन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:19 PM (IST)
भूमिपूजन का गवाह बनने के लिए आतुर थे लोग
भूमिपूजन का गवाह बनने के लिए आतुर थे लोग

सहरसा। राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला का मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का रोमांचक ²श्य को देखने के लिए बुधवार की सुबह से ही लोग टीवी व मोबाईल पर चिपके रहे। सुबह से ही लोग तैयार होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे भूमि पूजन के लिए तैयारी से लेकर पूजा- अर्चना का एक- एक ²श्य टकटकी लगाए रहे। और हर ²श्य पर चर्चा करते रहे। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके तक लोग कहीं टीवी के जरिए तो कहीं मोबाईल पर चिपकर इसका आनंद लेते रहे।

रिफ्यूजी कालोनी में रिफ्यूजी कालोनी में ऋतु वर्मा, शारदा देवी कंचन वर्मा, ऋचा वर्मा,सुमन दास, अंचल वर्मा आदि अलग- अलग मोबाईल पर अयोध्या के ²श्य का आनंद लेते रहे। इसी प्रकार गांधी पथ में रोहित पोद्दार, धनश्याम साह, सनोज पटेल, डोमी चौधरी, डब्लू दास आदि भूमि पूजन का आनंद लेते देखे गए। इनलोगों ने कहा कि आज उनलोगों का सपना भी पूरा हो गया। अगर कोरोना संक्रमण नहीं होता, तो वे लोग अयोध्या जाकर इसे देखते, परंतु मोबाईल पर सीधा प्रसारण देखकर उनलोगों ने अपना सपना पूरा किया। कहा कि कोरोना संक्रमण समाप्त होते ही वे लोग इस भूमि का नमन करने जाएंगे।

chat bot
आपका साथी