बैजनाथपुर में मालगाड़ी का चक्का रेल पटरी से उतरा

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा-मधेपुरा रेलखंड के बीच बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 06:36 PM (IST)
बैजनाथपुर में मालगाड़ी का चक्का रेल पटरी से उतरा
बैजनाथपुर में मालगाड़ी का चक्का रेल पटरी से उतरा

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा-मधेपुरा रेलखंड के बीच बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का चक्का रेल पटरी से नीचे उतर गया। मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है। खाली मालगाड़ी मधेपुरा से सहरसा जा रही थी कि गुरुवार की मध्य रात्रि करीब 02.05 बजे बैजनाथपुर स्टेशन यार्ड के पास मालगाड़ी के ब्रेक भान का दो चक्का रेल पटरी से नीचे उतर गया। रेल पटरी से नीचे उतरते ही ट्रेन एक झटके से रूक गयी। घटना की जानकारी तुरंत ही स्टेशन मास्टर सहित समस्तीपुर कंट्रोल को बतायी गयी। मालगाड़ी का चक्का नीचे उतर जाने से इस रेलखंड मे करीब दो घंटे से अधिक देर तक रेल परिचालन ठप रहा। जिससे कई ट्रेनों का परिचालन रूक गया। सहरसा से मैटेरियल वैन तकनीशियनों के दल के साथ बैजनाथपुर पहुंचा। वहीं मधेपुरा स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन मंगाकर उसकी सहायता ली गयी और काफी मशक्कत के बाद करीब दो घंटा तक किसी तरह मालगाड़ी के चक्का को रेल पटरी पर लाया जा सका। जिससे करीब दो घंटे से अधिक देर तक रेल परिचालन बाधित रही। मालगाड़ी का चक्का उठाने में टीआई दिनेश कुमार सहित स्टेशन मास्टर जीवन प्रकाश के अलावा रेलकर्मी लगे रहे।

डेढ़ घंटे विलंब से खुली जानकी एक्सप्रेस

बैजनाथपुर में मालगाड़ी का चक्का रेल पटरी से उतर जाने के मामले में कई ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ। सहरसा- पूर्णिया रेल खंड के बीच अप एवं डाउन लाइन में ढ़ाई घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। पूर्णिया कोर्ट से वाया सहरसा- पटना जानेवाली कोसी एक्सप्रेस करीब दो घंटे विलंब से खुली। वहीं मनिहारी से जयनगर के बीच वाया सहरसा चल रही जानकी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे विलंब से खुली। वहीं सहरसा- पूर्णिया एवं पूर्णिया- सहरसा पैंसेजर ट्रेन के परिचालन में भी विलंब हुआ।

chat bot
आपका साथी