कोरोना काल में बढ़ाई गई ट्रेनों की स्पीड

सहरसा। कोरोना काल में रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन को लेकर समय पालन में कीर्तिमान स्थापित क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 04:28 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 04:28 PM (IST)
कोरोना काल में बढ़ाई 
गई ट्रेनों की स्पीड
कोरोना काल में बढ़ाई गई ट्रेनों की स्पीड

सहरसा। कोरोना काल में रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन को लेकर समय पालन में कीर्तिमान स्थापित कर रही है। पूर्व मध्य रेल के सभी रेल खंडों में चल रही करीब एक दर्जन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियत समय पर हुआ। पूर्व मध्य रेल द्वारा कोरोना काल में ट्रैकों के नवीनीकरण, दोहरीकरण, विद्युतीकरण जैसे कई कार्य में आधारभूत संरचना का विकास हुआ है। जिसके फलस्वरूप रेल परिचालन क्षमता में काफी वृद्धि हुई है। पूर्व-मध्य रेल में 12 महत्वपूर्ण रेलखंडों में ट्रेनों की गति बढ़ाई गई। जिसके अनुसार पूर्व मध्य रेल दौरम मधेपुरा-पूर्णिया के बीच चल रही ट्रेनों की स्पीड 50, 60 एवं 75 से बढ़ाकर उसे 100 किमी. कर दी गई है। वहीं सहरसा-मानसी रेल खंड में 80 की स्पीड को बढ़ाकर 100 किमी. की प्रतिघंटा की स्पीड से अब ट्रेन दौड़ेगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सहरसा सहित अन्य 12 रेल खंडों में ट्रेनों की स्पीड 18 जून से बढ़ायी गयी है।

मालूम हो कि कोरोना काल में एक स्पेशल ट्रेन को छोड़कर सारी ट्रेनों का परिचालन बंद है। सहरसा से नई दिल्ली के बीच एकमात्र स्पेशल ट्रेन के रूप में वैशाली एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन किया जा रहा है। इसके लिए एकमात्र रिजर्वेशन काउंटर भी खोला गया है। जो प्रतिदिन 12 घंटे कार्यरत है।

chat bot
आपका साथी