फ्यूज काल के लिए एक घंटा पावरकट निर्धारित करे विभाग

सहरसा। विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय में गुरुवार को ग्रामीण राजस्व फ्रेंचाइजी संघ के बैनर तले कलेक्शन एजेंट ने सात सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 05:21 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:24 PM (IST)
फ्यूज काल के लिए एक घंटा  पावरकट निर्धारित करे विभाग
फ्यूज काल के लिए एक घंटा पावरकट निर्धारित करे विभाग

सहरसा। विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय में गुरुवार को ग्रामीण राजस्व फ्रेंचाइजी संघ के बैनर तले कलेक्शन एजेंट ने सात सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। धरनार्थियों ने बताया कि काटे गये रुपये वापस करने, मेनुअल बिल का भुगतान 30 अगस्त तक करने, पावर कट कम करने, फ्यूज काल के लिए दिन में एक घंटा पावर कट निर्धारित करने की मांग की। धरना पर बैठे एजेंट का कहना था कि स्कीम 2018 के तहत सरकार और कंपनी के द्वारा तय किए गए मापदंड के अनुसार फ्रेंचाइजियों को काम करने की आजादी देने की बात कही गई थी, परंतु अब अंकुश लगाया जा रहा है। खराब मीटर को नहीं बदला जा रहा है। कहा कि मांगे पूरी नहीं की गई तो हमलोग अनिश्चितकालीन धरना पर चले जाएंगे। बिजली विभाग के एसडीओ सुशील कुमार ने बताया कि इनलोगों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है। जल्द समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा। धरना ग्रामीण राजस्व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एहसानुल होदा, पंकज कुमार रजक, रंजीत सिंह, अभिनव कुमार, सौरभ कुमार,सुभाष कुमार सिंह, सत्येन्द्र नारायण सिंह, छोटू कुमार, राजेश भारती, सुमीत कुमार, निकेश गुप्ता, पंकज कुमार, मनोज कुमार, रत्नेश सिंह, रमण यादव, अजय कुमार, मो जसीम, मो इजहार, नितिन कुमार, सुन्दर कांत मिश्र, प्रकाश मेहता, राकेश जायसवाल,जमशेद आलम, रूस्तम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी