महंगाई के विरोध में इनोस ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

सहरसा। सोमवार को इंकलाबी नौजवान सभा(इनोस) के देशव्यापी आह्वान पर पेट्रोल-डीजलगैस खाद्य पदार्थों के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि निजीकरण और पेगासस जासूसी कांड के खिलाफ कचहरी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इनोस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:28 PM (IST)
महंगाई के विरोध में इनोस ने 
फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
महंगाई के विरोध में इनोस ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

सहरसा। सोमवार को इंकलाबी नौजवान सभा(इनोस) के देशव्यापी आह्वान पर पेट्रोल-डीजल,गैस, खाद्य पदार्थों के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, निजीकरण और पेगासस जासूसी कांड के खिलाफ कचहरी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इनोस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी किया। इंकलाबी नौजवान सभा (इनोस) राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिलाध्यक्ष संतोष राम के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई, देश में कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी चरमसीमा पार गई है। महंगाई से लोगों का जीना दूभर हो गया है। बेरोजगारी के कारण देश के युवा वर्ग में काफी असंतोष है।

नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के रहते महंगाई कम होने की बात करना बेईमानी हैं। पेगासस कांड से सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसके जिम्मेदार गृह मंत्री अमित शाह को इस्तफा दे देना चाहिए।

मौके पर भाकपा माले जिला सचिव ललन यादव, खेग्रामस राष्ट्रीय पार्षद विक्की राम, युवा नेता कुंदन यादव, चंदन कुमार यादव, बमभोली सादा, संतोष दास, अरुण कुमार यादव, अभिनंदन कुमार, अशोक कुमार सुमन, बिजेंद्र यादव, कारी यादव, नईम आलम, रंधीर कुमार ठाकुर, चंदेश्वरी राम आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी