साइकिल राशि नहीं मिलने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

सहरसा। बुधवार को शहर के मनोहर हाई स्कूल के छात्रों ने शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर साइकिल राशि दिए जाने की मांग की है। छात्र मनोहर हाई स्कूल से प्रदर्शन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:32 PM (IST)
साइकिल राशि नहीं मिलने 
पर छात्रों ने किया प्रदर्शन
साइकिल राशि नहीं मिलने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

सहरसा। बुधवार को शहर के मनोहर हाई स्कूल के छात्रों ने शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर साइकिल राशि दिए जाने की मांग की है। छात्र मनोहर हाई स्कूल से प्रदर्शन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

छात्रों ने रोषपूर्ण स्वर में कहा कि वर्ष 2018 में ही वर्ग नवम के छात्रों को साइकिल राशि नहीं दी गई है। जबकि अन्य स्कूलों में छात्रों को साइकिल राशि मिल गयी है। इससे पहले भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। इसके बाद भी अब तक राशि नहीं मिली। वर्ष 2018-20 में इस स्कूल के छात्रों को छात्रवृति भी नहीं मिली है। प्रदर्शन करनेवालों में छात्र मनी राज कुमार, गौतम कुमार, राजेश कुमार, विवेक कुमार, आदित्य कुमार, शशिकांत कुमार, मुकेश कुमार, जितेश कुमार, राजू कुमार, सरोज कुमार, राकेश कुमार, अजीत कुमार, मदन कुमार, मुकेशा कुमार साह, बबलू कुमार, संजीव कुमार, शिवजी कुमार, लवकुश कुमार आदि शामिल थे। मालूम हो कि जिले के 14 स्कूलों में वर्ष 2018 में करीब पांच हजार से अधिक छात्रों को साइकिल राशि नहीं दी गयी। जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर ने बताया कि आवंटन के अभाव में कुछ हाई स्कूलों में वर्ष 2018 में साइकिल राशि नहीं वितरित हो पायी थी। आवंटन के लिए विभाग को लिखा गया है। आवंटन आते ही वंचित छात्रों के बीच साइकिल राशि वितरित कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी