करंट लगने से मवेशी की हुई मौत, पशुपालक जख्मी

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के पहलाम चौक पर बिजली करंट से एक मवेशी की मौत हो गई जबकि पशुपालक जख्मी हो गये। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पहलाम चौक पर बांस बल्ली से घेरकर यातायात बाधित कर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:43 PM (IST)
करंट लगने से मवेशी की 
हुई मौत, पशुपालक जख्मी
करंट लगने से मवेशी की हुई मौत, पशुपालक जख्मी

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के पहलाम चौक पर बिजली करंट से एक मवेशी की मौत हो गई, जबकि पशुपालक जख्मी हो गये। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पहलाम चौक पर बांस बल्ली से घेरकर यातायात बाधित कर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बारिश के कारण मवेशी के स्थान पर पानी जमा था। जमा पानी में बिजली के पोल में अर्थ आ गया। जिससे मवेशी छटपटाने लगी मवेशी को छटपटाते देख बचाने गये 55 वर्षीय जीतन साह एवं उनके 35 वर्षीय पुत्र अरुण साह भी करंट की चपेट में आ गए। चीख-पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने पहुंचकर जेई को कहकर बिजली कटवाई ओर दोनों को बाहर निकाला। तबतक मवेशी की मौत हो गयी। झुलसे पिता-पुत्र को स्थानीय चिकित्सकों से उपचार कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जगह पर अधिकतर बिजली के पोल में अर्थ आता है। बिजली विभाग को कई बार सूचना दी गई लेकिन अब तक उसे दुरुस्त नहीं किया गया। ईटहरी-सिमरीबख्तियारपुर मुख्य मार्ग को एक घंटे तक सड़क जाम कर यातायात बाधित रहने की सूचना पर पहुंचे कनीय अभियंता ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। इधर पीड़ित परिवार द्वारा स्थानीय ओपी को आवेदन देकर बिजली के पोल को हटवाने व मुआवजे की मांग की है। इस बाबत बिजली विभाग के जेई अमित कुमार ने बताया कि जानकारी प्राप्त होने पर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी