जयंती पर याद किए गए दानवीर भामाशाह

सहरसा। शहर के वार्ड नबर आठ स्थित तैलिक साहु भवन के सभागार में शुक्रवार को तैलिक साहु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 05:14 PM (IST)
जयंती पर याद किए
गए दानवीर भामाशाह
जयंती पर याद किए गए दानवीर भामाशाह

सहरसा। शहर के वार्ड नबर आठ स्थित तैलिक साहु भवन के सभागार में शुक्रवार को तैलिक साहु सभा सहरसा के तत्वावधान में दानवीर -शुरवीर भामाशाह की जयंती मनायी गई। दानवीर भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन उन्हें नमन किया गया। तैलिक साहु सभा के जिला संयोजक देवेंद्र कुमार देव ने कहा कि जब तक महाराणा प्रताप अमर हैं, तब तक भामाशाह कलयुग के दानवीर कर्ण कहलाते रहेंगे। जदयू नेता चंदन बागची ने कहा कि जिन्होंने अपनी जमा पूंजी को उस समय धर्म मार्ग पर दानकर दिया था, जब अर्थ संकट था।

वैश्य समाज के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि दान की चर्चा होते ही भामाशाह का नाम स्वयं ही याद आने लगता है। युवा नेता शशांक सुमन विक्की ने कहा कि महराणा प्रताप मुगल आक्रमणकारियों के चंगुल से देश को मुक्त कराने की जुगत लगाते रहे। इस दौरान भामाशाह ने उनके चरणों में अपना सारा धन समर्पित कर दिया। सौरबाजार के युवा नेता रविद्र कुमार रमण एवं नवहट्टा के अमेरन्द कुमार रवि ने कहा कि भामाशाह के आदर्श को अपनाने की जरूरत है। जयंती समारोह में पंकज साह, सुंदर साह, डॉ. विनोद कुमार, अधिवक्ता विजय गुप्ता, अमित कुमार, दवा व्यवसायी मनोज कुमार, रामनाथ साह, पूर्व पार्षद कामेश साह, सुरेश साह, कुलेंद्र साह, अधिवक्ता कन्हैया साह, रामविलास साह, पुलकित साह, हेमचंद्र साह, महेंद्र साह, प्रो. मनोज साह, रामशंकर भगत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी