लोगों की पहली प्राथमिकता है दुव्र्यापार को खत्म करना

सहरसा। प्रखंड के विवाह भवन दुर्गा स्थान समदा में सोमवार को बाल दुव्र्यापार के खिलाफ जनसंवाद आ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 07:19 PM (IST)
लोगों की पहली प्राथमिकता
है दुव्र्यापार को खत्म करना
लोगों की पहली प्राथमिकता है दुव्र्यापार को खत्म करना

सहरसा। प्रखंड के विवाह भवन दुर्गा स्थान समदा में सोमवार को बाल दुव्र्यापार के खिलाफ जनसंवाद आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक व्रजनंदन मेहता, चंदौर पश्चिम पंचायत के मुखिया बिद्रेश्वरी प्रसाद मेहता समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा आयोजित बाल दुव्र्यापार जनसंवाद जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि दुव्र्यापार समाज के लिए कलंक है। इसको मिटाना समाज के लोगों की पहली प्राथमिकता है। बच्ची जहां पढ़ने जाती है, समाज के लोग छोटी-छोटी निगरानी रखेंगे तो शायद घटनाओं में कमी आएगी। इस मौके पर डीएसपी ने पंचायत स्तर के कई लोगों को सम्मानित भी किया। जनसंवाद को जिला परिषद अध्यक्ष अरहुल देवी, वरीय अधिवक्ता परमेश्वरी मेहता, जनार्दन मेहता, उमेश प्रसाद यादव, अरबिद कुमार शर्मा, लोकप्रभा, सीताराम मेहता, चंदेश्वरी मेहता, लड्डू यादव, श्याम यादव समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी