गांव के स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ हैं ग्रामीण चिकित्सक : डा. आइडी

सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बाबा मटेश्वर धाम परिसर में रविवार को ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के बैनर तले संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा. रामफल पंडित ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 06:29 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 06:29 PM (IST)
गांव के स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ हैं ग्रामीण चिकित्सक : डा. आइडी
गांव के स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ हैं ग्रामीण चिकित्सक : डा. आइडी

सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बाबा मटेश्वर धाम परिसर में रविवार को ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के बैनर तले संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा. रामफल पंडित ने की।

मौके पर उपस्थित ग्रामीणों चिकित्सक एसोसिएशन बिहार के प्रदेश महासचिव डा खुर्शीद आलम ने उपस्थित सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को एकजुटता के साथ मिलकर काम करना है। संगठन को एक नए मुकाम पर पहुंचाना ही लक्ष्य है। उन्होंने संगठन के विस्तार व सदस्यता ग्रहण करने का भी आग्रह लोगों से किया। कोसी प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार ने संगठन के मजबूती पर बल देते हुए कहा कि संगठन ग्रामीण चिकित्सकों के हित में लगातार कार्य कर रही है और आगे भी करेगी। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ आई डी सिंह ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक गांवों के स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके होने से अधिकतर रोगियों का गांव में ही उपचार हो जाता है। कोरोना काल में भी इनकी सेवा सराहनीय रही। कार्यक्रम में एसआरबी हॉस्पिटल के डॉ संजीव कुमार (आइसीयू) भी थे। मौके पर जिला संयोजक डॉ किशोर कुमार , जिला सचिव डॉ सालाहउदीन , जिला उपाध्यक्ष मो. फिरोज आलम, कोषाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ठाकुर, जिला प्रवक्ता अमित कुमार, मो0 अजीम उद्दीन, मो0 इरसाद आलम, मनोज कुमार सिंह, डॉ के डी सिंह, डा. मुन्ना पाठक , महिषी प्रखंड अध्यक्ष डॉ अब्दुल हकीम,सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष संजय पोद्दार , सौरबाजार प्रखंड अध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव मंडल , सोनवर्षा राज प्रखंड अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार साह व सचिव डॉ अरविद कुमार गुप्ता ,कहरा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सहित अन्य प्रखंडों के पदाधिकारी व ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी