गायब तीन बालकों को पुलिस ने पहलाम से किया बरामद

सहरसा। ओपी क्षेत्र के बथनाही के वार्ड नंबर 10 से खेलने के दौरान गायब हुए तीन बच्चे को पुलिस ने चार दिन बाद बरामद कर लिया। तीनों बच्चे की बरामदगी पहलाम चौक के समीप से की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:28 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:28 PM (IST)
गायब तीन बालकों को पुलिस 
ने पहलाम से किया बरामद
गायब तीन बालकों को पुलिस ने पहलाम से किया बरामद

सहरसा। ओपी क्षेत्र के बथनाही के वार्ड नंबर 10 से खेलने के दौरान गायब हुए तीन बच्चे को पुलिस ने चार दिन बाद बरामद कर लिया। तीनों बच्चे की बरामदगी पहलाम चौक के समीप से की गई।

ओपी अध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि 27 जुलाई को महादेव शर्मा का पुत्र 12 वर्षीय गणेश कुमार, सुलेंद्र शर्मा का पुत्र 11 वर्षीय साहिल कुमार एवं इंद्रदेव शर्मा का पुत्र नीतीश कुमार साइकिल से निकले थे जिसके बाद खेलने के दौरान तीनों बच्चे गायब हो गये। तीनों बच्चे के स्वजनों द्वारा खोजबीन की गई, परंतु तीनों बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत की गई। एक साथ तीन बच्चों के गायब होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर तीनों की तलाश शुरु कर तीनों बच्चे को सकुशल बरामद किया गया। बरामद बच्चों ने पुलिस के समक्ष बताया कि वो लोग घूमने निकल गये थे। बच्चों ने बताया कि पहले साइकिल की बिक्री किये। उससे पैसा मिलने के बाद हमलोग सहरसा चले गये। जहां दिनभर इधर-उधर घूमकर रात में रेलवे स्टेशन पर रूक गये और वहीं सो गये। पैसा समाप्त हो जाने के बाद जब खाने के लिए तरस गये तो हमलोग घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच पहलाम चौक पर पुलिस की नजर पड़ी और तीनों बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बरामद बच्चों के माता पिता को बुलाकर सिपुर्द कर दी। इस मौके पर दारोगा ललन शर्मा, पुलिस बल के राजकुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी