शराब की तलाश में पुलिस ने की बस स्टैंड में छापेमारी

सहरसा। शहर में अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने सघन रूप से छापामारी अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व के पुलिस बलों ने महादलित टोला व बस स्टैंड को दोनों तरफ से घेर लिया। गंगजला रेलवे ढाला से लेकर बंगाली बाजार रेल पटरी तक बड़ी संख्या में महिला व पुरूष पुलिस बल मौजूद थी। इस दौरान महादलित टोला में एक-एक घर के अलावा बस स्टैंड में भी हर दुकान की तलाशी ली गई। इस दौरान बस स्टैंड स्थित एक दुकान से दो झोला में रखा देशी शराब बरामद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 07:44 PM (IST)
शराब की तलाश में पुलिस ने
की बस स्टैंड में छापेमारी
शराब की तलाश में पुलिस ने की बस स्टैंड में छापेमारी

सहरसा। शहर में अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने सघन रूप से छापामारी अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व के पुलिस बलों ने महादलित टोला व बस स्टैंड को दोनों तरफ से घेर लिया। गंगजला रेलवे ढाला से लेकर बंगाली बाजार रेल पटरी तक बड़ी संख्या में महिला व पुरूष पुलिस बल मौजूद थी। इस दौरान महादलित टोला में एक-एक घर के अलावा बस स्टैंड में भी हर दुकान की तलाशी ली गई। इस दौरान बस स्टैंड स्थित एक दुकान से दो झोला में रखा देशी शराब बरामद किया गया। पुलिस को छापामारी के दौरान दुकानों के अगल- बगल में कोडिनयुक्त कफ सिरप की खाली बोतलें भी फेंकी हुई दिखी। एसडीपीओ संतोष कुमार ने कहा कि प्रतिबंधित शराब की खोजबीन के लिए छापामारी की गयी है। देशी शराब मिली है। अभी छापामारी की जा रही है। संदेह के आधार पर पुलिस छापामारी कर रही है। यह छापामारी अभियान शहर में ही नहीं पूरे जिले में चलता रहेगा। छापामारी अभियान में इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय, थानाध्यक्ष राजमणि, मंगलेश मधुकर, दिनेश, सदर थाना के सअनि पतरिग पासवान, नकुल पासवान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल व कमांडो दस्ता सहित अन्य जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी