पोलियो अभियान में उदासीनता बरतने पर होगी कार्रवाई

सहरसा। पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को पीएचसी में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश दिये।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:15 PM (IST)
पोलियो अभियान में उदासीनता बरतने पर होगी कार्रवाई
पोलियो अभियान में उदासीनता बरतने पर होगी कार्रवाई

सहरसा। पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को पीएचसी में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश दिये।

बताया गया कि एक भी बच्चा पोलियो टीका के लिए नहीं छूटे। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के अगर कोई कोताही की गई तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बबीता ने बताया कि 27 जून से पांच दिनों तक चलने वाले टीकाकरण के लिए लगभग 23 हजार घरों के लगभग 24 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य है जिसके लिए 18 सुपरवाइजर सहित 52 टीकाकरण दल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डब्लूएचओ बाल्मिकी ठाकुर ने कहा कि इस अभियान में खास तौर पर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा को लगाया गया है। समीक्षा बैठक में डॉ. बीके प्रशांत, स्वास्थ्य प्रबंधक रमन कुमार, पर्यवेक्षक जयकृष्ण, नवल किशोर, प्रमोद कुमार, इंद्रदेव कुमार, अरूण आनंद सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी