वृहत अभियान में तीन लाख 62 हजार पौधारोपण का लक्ष्य

सहरसा। जिले में मनरेगा के माध्यम से पौधारोपण कार्यक्रम को गति देने के लिए शुक्रवार को उप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:33 PM (IST)
वृहत अभियान में तीन लाख 62 हजार पौधारोपण का लक्ष्य
वृहत अभियान में तीन लाख 62 हजार पौधारोपण का लक्ष्य

सहरसा। जिले में मनरेगा के माध्यम से पौधारोपण कार्यक्रम को गति देने के लिए शुक्रवार को उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक हुई। बैठक में जिले में लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण के लिए दिशा- निर्देश दिया गया। डीडीसी ने कहा कि जिले में तीन लाख 62 हजार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित है, जिसे नौ अगस्त पृथ्वी दिवस तक पूर्ण कराना है। उन्होंने बताया कि पौधरोपण को लेकर चयनित निजी लाभुक सहित सरकारी एवं सार्वजनिक जगहों पर भी पौधरोपण का कार्य किया जाएगा। वहीं जीविका के माध्यम से 950 यूनिट मलवरी का पौधारोपण होगा। कहा कि उद्योग विभाग, मनरेगा एवं जीविका के माध्यम से यह कार्य संपन्न किया जाना है, जिसमें लाभुक किसानों को मनरेगा के माध्यम से एक- एक सौ दिन का मजदूरी प्राप्त होगा। सभी लाभुकों को उद्योग विभाग द्वारा मलवरी की खेती से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीडीसी ने कहा कि जीविका दीदीयों की सहभागिता से जिले के छह प्रखंडों में मलवरी पौधारोपण होगा। मनरेगा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 1812 लाभुकों का चयन किया गया है। प्रत्येक लाभुकों को दो-दो पौधा दिया जाएगा, जिनमें फलदार व टिबर पौधा शामिल होगा। उन्होंने बताया कि पृथ्वी दिवस तक जिले में लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण किया जाना है। निजी लाभुकों को जहां पौधा मुफ्त मे दिया जाएगा, वहीं गेवियन, खाद व कीटनाशक भी मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि इस पौधारोपण में मनरेगा के माध्यम से वर्ष में एक सौ दिन की मजदूरी भी दी जाएगी। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा अफरोज आलम, डीपीएम जीविका अमित कुमार, जिला बीज प्रबंधक दीपक जायसवाल, रेंज पदाधिकारी वन विभाग लक्ष्मण झा सभी प्रखंडों के मनरेगा पीओ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी