बसौना में अधिकारियों ने लगाए पौधे

सहरसा। सोमवार को जल जीवन और हरियाली अभियान के तहत सोमवार को बसौना गांव में समाजसेवी शशिध

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2019 06:15 AM (IST)
बसौना में अधिकारियों ने लगाए पौधे
बसौना में अधिकारियों ने लगाए पौधे

सहरसा। सोमवार को जल जीवन और हरियाली अभियान के तहत सोमवार को बसौना गांव में समाजसेवी शशिधर चौधरी की निजी जमीन पर विभिन्न प्रकार के दर्जनों पौधे अधिकारियों ने लगाए। पौधरोपण कार्यक्रम में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पुरुषोत्तम पासवान,सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा, एडीएम सह प्रभारी सीओ कुमारी तोषी,बीडीओ रचना भारतीय आदि शामिल थे। इस दौरान अधिकारियों ने निजी स्तर पर भी जल जीवन हरियाली मुहिम से जुड़ने की अपील की। जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में पौधरोपण महत्वपूर्ण कार्य है। सदर एसडीओ शंभू नाथ झा ने कहा कि निजी लोगों को भी इस मुहिम में शामिल होने से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। प्रभारी सीओ कुमारी तोषी ने कहा कि जल जीवन और हरियाली से जुड़ने वाले लोगों को आवश्यक मदद भी की जाएगी। वह बीडियो रचना भारतीय ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे सभी विकास योजनाओं में जल जीवन और हरियाली से जोड़ने हेतु प्रेरित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी