लोगों की जागरूकता से आएगी हरियाली

सहरसा। शुक्रवार को जलजीवन हरियाली अभियान के संदेश के तहत आयुक्त के सेंथिल कुमार के नेत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:10 PM (IST)
लोगों की जागरूकता से आएगी हरियाली
लोगों की जागरूकता से आएगी हरियाली

सहरसा। शुक्रवार को जलजीवन हरियाली अभियान के संदेश के तहत आयुक्त के सेंथिल कुमार के नेतृत्व प्रमंडलीय कार्यालय में पौधरोपण अभियान चलाया गया। आयुक्त के साथ प्रमंडलीय कार्यालय के सभी पदाधिकारी व कर्मियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जलजीवन हरियाली अभियान के तहत राज्य के जलस्त्रोतों को ठीक करने एवं पूरे प्रदेश में हरियाली लाने की योजना बनाया है। यह तभी संभव होगा, जब हम सभी लोग इसके लिए जागरूक होकर अभियान में सहभागी होंगे। कहा कि सरकार और प्रशासन की तरह से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, परंतु यह महाअभियान तभी सफलता प्राप्त करेगा, जब आमलोग आनेवाली पीढ़ी के हितों के लिए दिल से अभियान में जुटेंगे।

अभियान के संदेश के रूप में आयुक्त ने कार्यालय की खाली जमीन पर फूलों, फलों के अलावा महोगनी, सागवान समेत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और लोगों को पर्यावरण सुरक्षा के लिए एक दूसरे को जागरूक करने की बात कही। कहा कि आनेवाले दिनों में सभी कार्यालयों की खाली भूमि पर पौधरोपण किया जाएगा। मौके पर आयुक्त के सचिव रामेश्वर पांडेय, उपनिदेशक जनसम्पर्क दिलीप कुमार देव समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी