चिकित्सक की कमी से जूझ रहा है सौरबाजार सीएचसी

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौरबाजार में बुनियादी सुविधा का अभाव है। जि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:50 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:50 PM (IST)
चिकित्सक की कमी से जूझ रहा है सौरबाजार सीएचसी
चिकित्सक की कमी से जूझ रहा है सौरबाजार सीएचसी

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौरबाजार में बुनियादी सुविधा का अभाव है। जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सक की कमी से जूझ रहे अस्पताल में मरीजों को सभी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है। 17 पंचायत वाले इस प्रखंड के लोग इलाज कराने के लिए सीएचसी सौरबाजार तो पहुंचते हैं लेकिन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल में पानी की समस्या स्थापना काल से ही बनी हुई है। कभी-कभी पानी की समस्या कुछ दिनों के लिए जरूर पूरा हो जाता है। लेकिन सही रखरखाव नहीं होने के कारण अस्पताल आने वाले मरीज दूषित जल पीने को मजबूर हो जाते हैं। महिला चिकित्सक की पदस्थापन नहीं होने से नर्स के भरोसे महिला मरीज का इलाज किसी तरह होता है। समुचित मात्रा में दवाई उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीज के परिजन को बाहर से दवाई खरीदना पड़ता है। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई सही ढंग से नहीं होने के कारण गंदगी से लोग परेशान रहते हैं। चिकित्सक की कमी की समस्या यहां के लिए पुरानी बात हो चुकी है। चिकित्सक के पदस्थापन के लिए अस्पताल प्रशासन ने कई बार विभाग को पत्र भी लिखा है। परंतु कोई ठोस पहल नहीं हो पा रही है।

chat bot
आपका साथी