पंचायत चुनाव के लिए पांच बदमाशों को किया थाना बदर

सहरसा। आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने पांच बदमाशों को जिला बदर किया है। निर्वाचन प्रक्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:53 PM (IST)
पंचायत चुनाव के लिए पांच 
बदमाशों को किया थाना बदर
पंचायत चुनाव के लिए पांच बदमाशों को किया थाना बदर

सहरसा। आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने पांच बदमाशों को जिला बदर किया है। निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान को स्वच्छ निष्पक्ष भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों पर यह कार्रवाई की जा रही है। जिला दंडाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में संभावित दबंगता एवं आपराधिक गतिविधियों से स्वच्छ निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। जिस कारण पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर न्यायालय में प्रतिवादियों एवं राज्य की ओर से सुनवाई कर थाना बदर का आदेश पारित किया गया है। थाना बदर किये गये बदमाश संबंधित थाना में सदेह उपस्थित होकर प्रत्येक दिन 9.00 बजे पूर्वाह्न से 11. 00 पूर्वाह्न तक एवं 5:00 बजे अपराह्न से 8:00 बजे अपराह्न तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। संबंधित थाना प्रभारी को आदेश दिया गया कि उनके थाना में तड़ीपार किए गये असामाजिक तत्व का प्रतिदिन पंजी में उपस्थिति दर्ज कराकर पुलिस अधीक्षक को साप्ताहिक प्रतिवेदन देने दें। यदि ऐसे लोग पंचायत चुनाव की तिथि को अपना मत का प्रयोग करना चाहेंगे, तो उन्हें लिखित रूप से सूचना संबंधित थाना में व मतदान केंद्र पर पहुंचने हेतु यात्रा रूट, चलने का समय एवं वापसी का समय अंकित कर पूर्ण ब्यौरा समर्पित करना होगा। डीएम ने जिन बदमाशों को थाना बदर किया है, उसमें सलखुआ थाना क्षेत्र चिड़ैया ओपी के साजो चौधरी पिता शंभू चौधरी को सिमरीबख्तियारपुर थाना, सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के मोहनियां निवासी अजय यादव पिता शंकर यादव को सहरसा सदर, सलखुआ थानाक्षेत्र के टेंगराहा निवासी बंदर यादव उर्फ धर्मेन्द्र यादव पिता रामलच्छी यादव को सोनवर्षा कचहरी, सिमरीबख्तियारपुर थानाक्षेत्र बलवाहाट ओपी अंतर्गत भोटिया निवासी रोशन कुमार सिंह पिता निरंजन सिंह को बनगांव थाना और इसी ओपी क्षेत्र मोहम्मदपुर निवासी बिमलेश यादव पिता-सोगेन्द्र यादव को महिषी थाना बदर किया गया है।

chat bot
आपका साथी