पंचायत भवन जर्जर रहने से परेशानी

सहरसा। प्रखंड के सौरबाजार पंचायत के पंचायत भवन सिलेट देखरेख के अभाव में काफी जर्जर हो चुक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:55 PM (IST)
पंचायत भवन जर्जर रहने से परेशानी
पंचायत भवन जर्जर रहने से परेशानी

सहरसा। प्रखंड के सौरबाजार पंचायत के पंचायत भवन सिलेट देखरेख के अभाव में काफी जर्जर हो चुका है। भवन जर्जर होने से स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार तीस वर्ष पूर्व सौरबाजार पंचायत के सिलेट गांव में पंचायत विकास योजना से पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था। पंचायत भवन में पंचायत के सभी विकास कार्य एवं बैठकें होती थी, लेकिन बीते कुछ वर्षो में इस भवन का उपयोग कम होने लगा है। भवन का कम उपयोग होने के कारण बिना देखरेख के अभाव में धीरे-धीरे जर्जर होते गया। अब यह भवन सिर्फ झंडोत्तोलन के दिन ही खुलता है, बाकी समय में नहीं खुलने के कारण यह भवन शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। सरकारी भवन के जर्जर होने की समस्या प्रखंड के कई पंचायतों में है। इस समस्या का निदान नहीं होने के कारण पंचायत में विकास कार्य के लिए बनाए गए अन्य भवन भी बिना देख रेख के अभाव में शोभा की वस्तु बनती जा रही है। अधिकारी भी इस तरह के भवन का ठीक कराना मुनासिब नहीं समझते हैं जिसके कारण सरकारी भवन पंचायत में जर्जर होता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी